Friday, November 22, 2024

कबाड की गोदाम में लगी भीषण आग

Share

भरथना- कस्बा के कृषि उत्पादन मण्डी समिति रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पीछे बन्द पड़ी पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल की राइस मिल की एक गोदाम से आग की लपटें और कला धुंआ उठता देख शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे आसपास के इलाके में हड़कम्प मच गया। लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि राइस मिल की एक कबाड़ की गोदाम में भीषण़ आग लगी है। कबाड़ व्यापारी चंदन पुत्र महेश चंद्र किराए पर लिए हुए है। जबकि उसके पड़ोस वाली गोदाम गल्ला व्यापारी राजू यादव पुत्र रघुवीर सिंह यादव निवासी नगला धना किराए पर लिए थे। कबाड़ की गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते जैसे ही आग लगी, आसपास के लोगों ने निजी संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने और अधिक उग्र रूप धारण कर लिया। जिसकी सूचना पर पुलिस के सहयोग से फायरबिग्रेट मशीन ने आग बुझाने का प्रयास किया।

आग की खबर मिलते ही राइस मील स्वामी पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल सहित भारी संख्या में गल्ला व्यापारी व आढ़ती के अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी शमशुल हसन पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और उन्होंने भीषण आग की घटना को देखते हुए आधा दर्जन फायरबिग्रेट मशीनों को बुला लिया। जिसमें दो छोटी और चार बड़ी मशीनों ने लगातार पानी डालकर करीब चार घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर 1 बजे बमुश्किल आग पर काबू पा लिया। अग्निपीड़ित कबाड़ व्यवसायी चंदन ने बताया दीपावली पूर्व से खरीदा गया करीब 10 लाख रुपए का कबाड़ गोदाम में रखा हुआ था, जो आग में जलकर नष्ट हो गया है। वहीं कबाड़ की गोदाम के पड़ोस वाली धान की गोदाम के स्वामी गल्ला व्यापारी आढ़ती राजू यादव ने बताया कि उसकी गोदाम में 1509 वैरायटी धान के ढाई हजार कट्टे स्टोर थे। दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के कारण उसकी गोदाम से रखा धान सुरक्षित बचा लिया गया है।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स