कस्बा के बाहरपुर नहर पुल के पास स्थित ब्रह्मदेव मंदिर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में एक दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में जिले और आसपास के जिलों के पहलवानों ने भाग लिया। मुख्य मुकाबला फिरोजाबाद के आशु पहलवान ने जीतकर बाजी मारी।
दंगल की शुरुआत रामनगर के पहलवान टिकल और अछल्दा के सूरज के बीच हुई। इस मुकाबले में टिकल ने सूरज को चित्त कर जीत दर्ज की। दूसरी कुश्ती रामनगर के आशीष और अतुल के बीच हुई, जो कड़े संघर्ष के बाद बराबरी पर छूटी। सिरसागंज के पुनीत ने अछल्दा के सूरज को हराकर जीत दर्ज की, जबकि बनामई के संतोष और धरो गांव के शिवम के बीच हुई कुश्ती भी बराबरी पर खत्म हुई।
दंगल में महिला पहलवानों ने भी जोरदार प्रदर्शन किया। सुभानपुर की महिला पहलवान ने इटावा की जोया को हराकर मुकाबला अपने नाम किया।दंगल का मुख्य आकर्षण फिरोजाबाद के आशु पहलवान और सैफई के जय पहलवान के बीच हुआ। दोनों पहलवानों ने देर तक एक-दूसरे पर जोरदार दांव-पेच लगाए। अंततः फिरोजाबाद के आशु पहलवान ने जय को पटकनी देकर मुकाबला जीत लिया।
अखाड़े में पहलवानों के जोरदार प्रदर्शन को देखकर बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों ने ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया।दंगल में कोमल सिंह यादव, शीलू यादव, चरणसिंह यादव, नरेंद्र यादव, उदयवीर, सुभाष, प्रीरामन, नीशु यादव और अवनीश यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।दंगल का यह आयोजन स्थानीय परंपराओं और कुश्ती प्रेम को बनाए रखने का एक जीवंत उदाहरण है।