इटावा जनपद में पड़ने वाली पचनदा घाट का अफसरों ने किया निरीक्षण। हर वर्ष पूर्णिमा पर पचनदा घाट पर लगने वाले मेले की जगह पर किया गया निरीक्षण। DM,SSP समेत तमाम अफसरों ने किया निरीक्षण। घाट क्या निरीक्षण के दौरान साफ सफाई वैरीगेटिंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, घाटों पर नावों तथा उसे पर तैनात गोताखोरों की व्यवस्था अन्य तैयारीयो का लिया जायजा।
उत्तर प्रदेश के दो जनपदों के बीच लगता है यह मेला। इटावा जनपद और जालौन जनपद के बीच लगता है मेला। कई राज्यों से पहुंचते हैं मेला में लोग।