भरथना- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगरिया यादवान के ग्रामीणों में सोमवार की सुबह करीब 10 बजे उस समय चीख पुकार मच गई, जब गांव निवासी अवधेश यादव की मिट्टी की जर्जर कच्ची खड़ी दीवार भरभराकर गिर गई, जिसके मलवा में मांँ-बेटी और एक अन्य युवती समेत तीन महिलाएं दब गईं। हालांकि दीवार में एक साथ तीन महिलाओं के दबने की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने जब तक मलबा में दबी महिलाओं को निकाला, तब तक दीवार के मलबा में दबकर एक किशोरी कु० सलोनी 11 वर्ष पुत्री तारबाबू उर्फ सर्वेश यादव की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दीवार के मलबा में दबकर मृतका की मां रचना देवी 45 वर्ष पत्नी तारबाबू उर्फ सर्वेश यादव व एक अन्य युवती कु० शिवा यादव 20 पुत्री रामविलास यादव गम्भीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हें ग्रामीणों ने गम्भीर घायल मृतका की मां रचना यादव को तत्काल इलाज के लिए मुख्यालय भेज दिया। घटना में किशोरी की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया। वहीं मृतका के परिजनों में बुरी तरह कोहराम मचा हुआ है।
घटना की खबर मिलते ही भरथना और ताखा के एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि दीपावली त्यौहार को लेकर घर में लिपाई पुताई के लिए महिलाएं गांव में जर्जर कच्ची खड़ी मिट्टी की दीवार से मिट्टी खोदने गईं थीं।