Saturday, December 21, 2024

बार एसोसियेशन भरथना- रमेश अध्यक्ष, राजीव महामंत्री व देवेन्द्र कोषाध्यक्ष बने

Share

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- बार एसोसियेशन भरथना के सम्पन्न हुए निर्वाचन में रमेश चन्द्र यादव अध्यक्ष, राजीव श्रीवास्तव महामंत्री व देवेन्द्र कुमार कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। अन्य अधिवताओं ने नवनिर्वाचित तीनों पदाधिकारियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत सम्मान किया।

बुधवार को स्थानीय तहसील प्रांगण के समीप स्थित अधिवक्ता सभागार में एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष एड0 आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, सदस्य रामपाल सिंह राठौर, राघवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, रामकुमार यादव, सुरेश चन्द्र यादव की देखरेख में सम्पन्न हुए बार एसोसियेशन के निर्वाचन में समस्त अधिवक्ताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तदुपरान्त सम्पन्न हुई मतगणना में अध्यक्ष पद के राघवेन्द्र सिंह चौहान व रमेश चन्द्र यादव को 28-28 मत प्राप्त हुए, जबकि महामंत्री पद पर नरेन्द्र कुमार दिवाकर को 29 व राजीव श्रीवास्तव को 41 तथा कोषाध्यक्ष पद पर देवेन्द्र कुमार को 46 व सुशील कुमार को 25 मत प्राप्त हुए। अध्यक्ष पद पर दो अधिवक्ताओं को बराबर-बराबर 28 मत प्राप्त होने पर पुनः डाली गई पर्ची प्रक्रिया के चलते रमेश चन्द्र यादव अध्यक्ष, राजीव श्रीवास्तव महामंत्री, देवेन्द्र कुमार कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। जिनका अन्य अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया। बधाई देने वालों मेें एड0 सुभाष चन्द्र यादव, कृष्णकान्त श्रीवास्तव, रवीन्द्र सिंह चौहान, महावीर सिंह यादव, अशोक श्रीवास्तव, सुधीर यादव, रामकृष्ण श्रीवास्तव, सुबोध यादव, भूपेन्द्र यादव, हाकिम सिंह यादव, गोविन्द मिश्रा, सत्यप्रकाश यादव, श्रीकृष्ण निराला, राजकुमार तिवारी, सुदामा लाल दोहरे, संजीव शंखवार सहित समस्त अधिवक्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स