जसवंतनगर। श्याम नगर में विजली विभाग द्वारा पोलों पर लगे जर्जर तारों को हटाने का काम शुरू किया गया है। इन तारों को हटाकर नई केबिल लगाने का काम किया जा रहा है जिससे उपभोक्ताओं को सुविधाएं मिलेंगी और हाई लाइन लॉस से भी निजात मिलेगी।
एसडीओ अरविंद कुमार ने उपभोक्ताओं से विभाग का सहयोग करने और बकाया बिलों को जमा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी न करने से विभाग को आर्थिक नुकसान नहीं होगा और उपभोक्ताओं को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। विभाग के इस कदम से उपभोक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता तरुण मिश्रा ने संतोष व्यक्त किया है और कहा कि नई केबिल लगने से आपूर्ति में सुधार होगा और बिजली की चोरी पर भी रोक लगेगी। उन्होंने विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्य की सराहना की है और कहा कि यह कदम उपभोक्ताओं के हित में है। बिजली विभाग के जेई कौशल पांडे ने बताया कि यह कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि विभाग उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

