जसवंतनगर। शुक्रवार को नगर पालिका परिषद की बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने की तथा संचालन पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बच्चन सरोज ने किया।
इस बोर्ड की बैठक में सभी सभासद गण मौजूद रहे। जिसमें सभासदों ने अपने वार्डों और नगर की प्रगति से संबंधित 35 से ज्यादा प्रस्ताव प्रस्तुत किए।
अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने पालिका की आय में वृद्धि हेतु सुझाव दिए। इसके साथ ही स्वकर प्रणाली लागू करने और करों में वृद्धि के प्रस्ताव रखे गए।
सभासद राजीव यादव ने 1 वर्ष में बोर्ड की 8 बैठक आयोजित किए जाने का प्रस्ताव पेश किया। इसके साथ उन्होंने समस्त टेंडर ऑनलाइन किए जाने का भी प्रस्ताव रखा। सभासद शेष कुमार बिल्लू ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की मांग की। सभासद शिखा शाक्य ने प्रभु मैरिज होम के पीछे वाली समस्त गली उच्चीकरण की मांग उठाई। इसी तरह विभिन्न सभासदों ने सड़कों ,गलियों के निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था और अपने-अपने वार्डों के विकास कामों के प्रस्ताव पेश किए।
बैठक में प्रमुख रूप से सभासद शोभा देवी घमला देवी, मंजू देवी, देवेंद्र कुमार यादव, आलिया बेगम, प्रमोद कुमार, दिलीप कुमार, सतीश चंद्र, कमल प्रकाश पाल, साधना देवी,सोनी शाक्य, सुधीर यादव, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद फारूक, रुचि देवी आदि ने अपने-अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किए।