- इटावा।कस्बा बकेवर में 6 लेन हाईवे पर एक स्लीपर बस ने जैसे ही ट्रक को ओवरटेक किया।उसी समय कट लगने से अनियंत्रित होकर पलट गई।जिससे चारों ओर चीख-पुकार मच गई।इस हादसे में करीब 15 सवारियों घायल हो गई हैं। यह दुर्घटना इटावा-कानपुर मार्ग पर बुधवार प्रातः करीब 8 बजे के लगभग हुआ है।इस दौरान आमजनों ने बस में फंसे यात्रियों को पुलिस के पहुंचने से पहले निकाल लिया।जिसके बाद उनको उपचार के लिए ले जाया गया है।
इस सूचना पर थाना बकेबर पुलिस हाईवे मोबाइल लेकर गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी।वैसे बताया जाता है कि स्लीपर बस में तकरीबन 25 सवारियां यात्रा कर रही थीं।यह बस रेवाड़ी से कानपुर जा रही थी।लेकिन कानपुर-आगरा 6 लेन हाईवे पर एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में कट लगने से यह दुर्घटना का शिकार हो गई।जिससे बस के आगे का केबिन का शीशा टूट गया।जिसके द्वारा आमजनों ने बस में फंसे लोगों को निकालने में मदद के लिए कार्य किया।इसमें कुछ चोटिल लोगों को खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया।इस मौके पर कई पुलिस गाड़ी मौके पर पहुंची गई थीं।जिसमें कुछ घायल सवारियों को एंबुलेंस से उपचार के लिए भिजवाया गया है।इस दुर्घटना की सूचना पर बकेवर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।इसमें चालक और परिचालक को पुलिस ने पकड़ा लिया है।इस दौरान घायलों को पुलिस ने हाईवे एम्बुलेंस से महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भिजवाया है। बस के चालक और परिचालक घटनास्थल से भाग कर कुछ दूर जाकर बैठ गए थे। उनको भी पुलिस ने पकड़ लिया है।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।