जसवंतनगर। चौ. सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित स्वधा हॉस्पिटल में घुटना प्रत्यारोपण का सफल आपरेशन करके हड्डी रोग के मरीजों के लिए एक नई उम्मीद जगाई है। हॉस्पिटल की निदेशक डॉ अंजलि यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने शहर में पहली बार हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम द्वारा सफलता पूर्वक घुटना प्रत्यारोपण किया गया। अवगत करा दें कि करहल निवासी फरीद अपने दोनों घुटनों की समस्या से ग्रस्त थे जिसके चलते उनके दोनों घुटनों का प्रत्यारोपण किया गया।
मरीज ने कहा कि वह हॉस्पिटल के डॉक्टर और उनकी टीम के व्यवहार और इलाज से पूर्णरूप से संतुष्ट है और उन्हें खुशी है कि अपने घर के आसपास रहकर ही वह यह इलाज ले सके। जिससे उनका अतिरिक्त व्यय बच गया।
इस मौके पर डॉ अंजलि यादव ने कहा कि हॉस्पिटल में सभी सुविधाओँ के उपलब्ध कराने को लेकर वह विशेष ध्यान दे रही हैं जिससे आसपास के लोगों को अपने इलाज के लिए परेशान न होना पड़े और समय पर विशेषज्ञ डॉक्टर से उचित इलाज ले सकें। ग्रुप के निदेशक अनुज मोंटी यादव ने मौके पर जाकर मरीज से हालचाल लिया और उसे विश्वास भी दिलाया कि पूरी तरह से स्वस्थ होकर फिर से अपने जीवन में नई ऊर्जा से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल का लक्ष्य बेहतर से बेहतर सेवा देना है और इस लक्ष्य को वह हर से संभव उम्मीद के साथ पूरा करेंगे।