इटावा । – शुक्रवार को जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने आगामी त्यौहार ईदज्जुआ बकरीद के दृष्टिगत कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पैदल गस्त किया। उन्होंने काजी पेट्रोल पंप से भरथना पुराना बस स्टैंड से साबित गंज चौराहे होते हुए तहसील चौराहा से छहराहा टिक्सी मंदिर तक पैदल गस्त किया।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।उन्होंने विद्युत विभाग को लटके हुए तारों को ऊपर कराए जाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से बात कर विद्युत, पानी आदि की व्यवस्थाओं को लेकर उनकी समस्याओं को सुना एवं संबंधित को दिशा निर्देश दिए । उन्होंने त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द तरीके से बनाए जाने हेतु आमजन से अपील की।
इस दौरान एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी गीता राम ,सीओ सिटी अमित कुमार, सीओ चकरनगर नागेंद्र चौबे ,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद विनय मणि त्रिपाठी ,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।