इटावा। जनपद के थाना वैदपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला गदरियां में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले 02 हिस्ट्रीशीटरो को इटावा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
इन हिस्ट्रीशीटरो के कब्जे से 18 निर्मित, 06 अर्ध निर्मित अवैध तंमचे, 01 अधिया रायफल, 02 अधिया 12 बोर, 02 जिन्दा व 06 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 12 बोर एवं शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण किये गये बरामद।
संजय कुमार के पर्यवेक्षण व सीओ सैफई के नेतृत्व में थाना वैदपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगला गडरियान के पास नगला बाबा ग्राम के बाहर बम्बे से थोडी दूरी पर बनी झोपड़ी से अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।
पुलिस ने सुखबीर उर्फ नेता निवासी ग्राम नगला बाबा और सुधीर कुमार निवासी ग्राम नगला देवसन थाना वैदपुरा इटावा को गिरफ्तार किया।
बताया गया गिरफ़्तार दोनों अपराधी शातिर अपराधी है और दोनों के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है।
एसएसपी ने फैक्टरी का भंडाफोड़ करने वाले उ0नि0 समित चौधरी थानाध्यक्ष वैदपुरा, उ0नि0 दिनेश चन्द्र, उ0नि0 सौरभ राणा और उनकी टीम को 20,000/- रुपये की राशि से पुरस्कृत किया गया है।