थाना इकदिल में पीस कमेटी की बैठक हुयी इकदिल, होली व रमजान के त्यौहार थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुयी l नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक भीमसेन पौनिया ने उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि रमजान व होली का पर्व आपसी भाईचारे व शांति पूर्वक मनायें l किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की सूचना तत्काल रूप से पुलिस को दें l उन्होंने कहा कि होली पर शराब पीकर हुडदंग करने वालों पर कड़ी नजर रखे माहौल खराब ना होने दें l इस अवसर पर राकेश बाबू प्रधान, वीरेंद्र राना, समाजसेवी डॉ.सुशील सम्राट, नितिन कुमार लिपिक नगर पंचायत, राहुल दीक्षित प्रधान प्रतिनिधि, रणधीश गोयल, राम प्रबल सभासद, पंकज सोनी, सुनील राजपूत, नदीम, अफजल, नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे l

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।