जसवंतनगर- ग्राम कैस्त के सामने यलो गार्डन में आयोजित भाजपा मिलन समारोह आयोजित हुआ जिसमे प्रधान व बीटीसी सदस्यों समेत एक सैकड़ा लोगो ने पार्टी का दामन थामा। ग्राम कैस्त के सामने यलो गार्डन में भाजपा की ओर से विधानसभा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में ताखा, सैफ़ई, जसवंतनगर सहित विभिन्न इलाकों के प्रधान व बीटीसी सदस्यों सहित एक सैकड़ा लोगों ने विभिन्न दलों को छोड़कर पार्टी का दामन थामा। कार्यक्रम के मुख्यातिथि भाजपा के सक्रिय नेता व पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य और विधानसभा सयोंजक विकास भदौरिया व भाजपा बरिष्ठ नेता राजबहादुर सिंह आदि की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर और भाजपा पर आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा में शामिल हुए। रघुराज सिंह शाक्य सहित मुकेश यादव, बाबा हरनारायण सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष अजय यादव बिंदू, असनीत यादव, रजत चौधरी आदि ने सभी को माला पहनाकर भाजपा में स्वागत किया। कार्यक्रम में सुरेश शर्मा, विजय शाक्य, प्रेम बाबू, गोबिंद शर्मा, श्रेयश मिश्रा, पुष्पेन्द्र अग्निहोत्री, मनोज राजपूत, लज्जा राम प्रजापति, बटेश्वरी दयाल, सुरेश गुप्ता, राजेंद्र सिंह चौहान समेत अन्य कार्यकर्ता आदि लोग मौजूद रहे

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।