ऊसराहार – बाइक चुराकर बेचने जा रहे चोर को पुलिस ने आगरा लखनऊ एक्स्प्रेस वे के अंडरब्रिज पर वाहन चैकिंग के दौरान दबोच लिया बाइक चोर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदने वाले एक और युवक दूसरी चोरी की बाइक सहित दबोच लिया पुलिस ने दोनो के पास से चोरी की दो वायको सहित तमंचा फ़र्जी आरसी और फ़र्जी बीमा भी बरामद किए हैं अब पुलिस फरार दो अन्य चोरो की तलाश मे जुटी है
ऊसराहार पुलिस का चोरो के विरूद्ध लगातार सिंकजा कसता जा रहा है बीती रात थानाध्यक्ष हेमंत कुमार सोलंकी ने दो और बाइक चोरो को चोरी की बायको सहित गिरफ्तार कर लिया है जानकारी देते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया थानाध्यक्ष हेमंत कुमार सोलंकी पुलिस फोर्स के साथ आगरा लखनऊ एक्स्प्रेस वे के कठौतिया के समीप बने अंडरब्रिज पर संदिग्धों की वाहन चैकिंग कर रहे थे उसी समय उन्हे बाइक चोर के उसी रास्ते पर आने की सटीक सूचना मिली तो थानाध्यक्ष ने आने वाले सभी वाहनों पर कडी नजर लगा दी उसी समय एक बाइक सवार को पुलिस ने रोक लिया पूछताछ मे उसने अपना नाम सूरज सिंह भदौरिया पुत्र स्व0 अनिल सिंह निवासी गढ़िया थाना ऊसराहार जनपद इटावा बताया तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी की बाइक सहित अवैध तमंचा जिंदा कारतूस फर्जी RC, फर्जी बीमा बरामद किये गये तथा बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ की गयी तो सूरज ने बताया मोटरसाइकिल चोरी की है उसने अपने 02 अन्य साथियो के साथ मिलकर चोरी की थी ।उसने बताया हम लोग मोटर साइकिल चोरी कर उनके इंजन नम्बर, चेचिंस नम्बर व नम्बर प्लेट के साथ टैम्परिंग कर उन्हे बेच देते है, ऐसे ही चोरी की एक मोटर साइकिल रामकेश शर्मा पुत्र स्व0 नाथूराम हाल निवासी कायमपुर, ऊसराहार को बेची है । गिरफ्तार अभियुक्त निशादेही पर रामकेश शर्मा उपरोक्त को उसके घर से चोरी की एक अन्य मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया थानाध्यक्ष हेमंत कुमार सोलंकी ने बताया चोरो के पास से दो फर्जी नंवर प्लेट दो मोवायल एंव पांच हजार से अधिक रूपए भी बरामद किए गए हैं उन्होंने बताया फरार दो अन्य चोरो की तलाश की जा रही है