Sunday, July 6, 2025

स्कूलो के ऊपर से गुजरी लायनो को हटाने को लेकर विद्युत उपकेद्र पर धरना प्रदर्शन किया

Share This
ऊसराहार – स्कूलो के ऊपर से गुजरी लायनो को स्कूल से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने सहित तमाम मांगो को लेकर ऊसराहार के विद्युत उपकेद्र पर धरना प्रदर्शन किया गया बिजली के निजीकरण, स्मार्ट मीटर लगाने, बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, किसानों को 18 घंटे बिजली देने, सिंचाई मुफ्त करने, 300 यूनिट घरेलू बिजली देने और बिजली कटौती आदि समस्याओं को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने विद्युत उपखंड अधिकारी ऊसराहार के कार्यालय पर सभा की और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपखंड अधिकारी ऊसराहार को दिया।
प्रर्दशन सभा को संबोधित करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री नाथूराम यादव ने बिजली बिल 2022 रद्द करने, बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने और विभाग में रिक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग की ‌। उन्होंने बिजली के जर्जर तारों को बदलने तथा कई विद्यालयों से होकर गुजरने वाली विद्युत लाइनों को शिफ्ट करने की भी मांग की।
सीपीआईएम के पूर्व जिला कमेटी सदस्य विश्राम सिंह ने बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं बड़ा चढ़ा कर बिल भेजना एवं मीटर द्वारा गलत रीडिंग करने जैसे मुद्दे उठाए। किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर विश्राम सिंह ने बिजली दुर्घटनाओं से होने वाली बिजली कर्मचारी एवं जनता के लोगों की मृत्यु होने पर 20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की। सभा को राम बृजेश, प्रधानाचार्य विश्राम सिंह, श्याम सिंह पीटीआई आदि ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता राजा सिंह और संचालन अजीत प्रताप सिंह ने किया ।शेखर यादव, रामनरेश ,श्याम सिंह पीटीआई ,श्री कृष्णा, पुष्पेंद्र सिंह आदि भी उपस्थित रहे
Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स