उपेक्षित समाज को जागरूक करने के लिए सर्वजन सुखाय पार्टी ने अब हुंकार भरी है अब भागेदारी के साथ हिस्सेदारी दिलाने के लिए 24 दिसंबर को इटावा मे विशाल रैली होगी रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद यादव ने ताखा क्षेत्र मे गांव गांव पहुचकर लोगो से जनसंपर्क कर रैली मे पहुचने की अपील की है
सर्वजन सुखाय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद यादव ने ताखा क्षेत्र के जगमोहनपुरा नगरिया यादवान नंगला ढकाऊ मे संपर्क के दौरान लोगो को संबोधित करते हुए कहा 24 दिसवंर की रैली शोषितों पीडितों हकबंचितो व समाज के उपेक्षित वर्ग के लोगों की आवाज बुलंद करने के लिए है भागेदारी के हिसाब से हिस्सेदारी दिलाने को लेकर हो रही रैली मे उन्होने सभी लोगो से इटावा पहुचने की अपील करते हुए कहा रैली में उपस्थित होकर अपनी सामूहिक शक्ति व जागरूकता का प्रदर्शन करके अपनी खोई हुई प्रतिष्ठित को प्राप्त करने के लिए हुंकार भरनी है जो समाज जागरूक है
वही हुक्मरान है जो जागरूक नही होता उसे उपेक्षित होना पडता है अपने अधिकारों के प्रति उदासीन समाज को कभी सम्मान व हिस्सेदारी नही मिलती इसलिए रैली मे एकता बनाकर अब हुक्मरान समाज बनाना है शिवप्रसाद ने गंगदासपुरा महुआ पूरनपुरा नंगला बंधा मुर्चा पुरैला सहित कई गांवो मे तूफानी दौरा कर रैली को सफल बनाने के लिए संपर्क किया उनके साथ कानपुर मंडल अध्यक्ष सुखदेव सिंह विपन.यादव सुबोध यादव पंकज पाल अतुल यादव शिवम रवी स्वदेश राजीव सहित तमाम लोग मौजूद रहे