विकास खंड ताखा के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न किए जाने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी के आदेश के अनुक्रम में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र मामन पर किया गया ।जिसमें भाषण,चित्रकला व क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
जिसमे संकुल स्तर के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों ने प्रतिभाग किया। चित्रकला में रश्मि,क्विज में प्रांसी व भाषण में नितिन रहे अव्वल।चित्रकला प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय सोरों की छात्रा रश्मि ने प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय मामन के छात्र हर्षित शर्मा ने द्वितीय स्थान, उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला पंछी की छात्रा पूनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
क्विज प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला पंछी की छात्रा प्रांसी पाल ने प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय अमथरी की छात्रा प्रिया ने द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय अघीनी के छात्र शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय ताखा के छात्र नितिन ने प्रथम, कंपोजिट विद्यालय कुइंता की छात्रा कुमारी अंशिका ने द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रा रेनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिला स्काउट शिक्षक श्री अच्युत त्रिपाठी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह राठौर ने कार्यक्रम की प्रशंसा की ।प्रतियोगिता के आयोजन में अच्युत त्रिपाठी,राधा कृष्ण, अमित सिंह,देवेश त्रिवेदी, राजकुमार, विकास यादव, अजीत कुमार, राघवेन्द्र सिंह, रियाजुद्दीन, योगेन्द्र सिंह, मोहित यादव, सत्येंद्र सिंह, मोहम्मद हाशिम की सक्रिय सहभागिता रही।