Saturday, October 4, 2025

सेंटमेरी के वार्षिकोत्सव समारोह में सीनियर बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों से मचा धमाल

Share This

इटावा।सेंटमेरी इंटर कॉलेज में आयोजित हुए दो दिवसीय वार्षिक उत्सव “मैरियावगेंजा 23” के दूसरे दिन भी भव्य पंडाल में उपस्थित हुए हजारों अभिभावकों की उपस्थिति में विद्यालय के सीनियर बच्चों ने विशाल मंच पर सतरंगी लाइटों की जगमग के बीच नृत्य और गीतों की धमाकेदार नाट्य प्रस्तुतियां देकर अपने हुनर एवं कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि व्यक्तित्व के निर्माण में संस्कारों का सर्वाधिक महत्त्व है और यह जिम्मेदारी सबसे पहले माता पिता की होती है।यदि मां बाप अपने बच्चों को आरंभ से ही अच्छे संस्कार दें तो वे विद्यालयों में भी संस्कारी विद्यार्थी के रूप में आगे चलकर देश के एक जिम्मेदार नागरिक बनते हैं।नई पीढ़ी के बच्चों को सीख देते हुए उन्होंने कहा कि आपके लिए माता पिता से बढ़कर और कोई हितैषी नहीं हो सकता।इसलिए उनकी उपेक्षा कर किसी और के बहकावे में आकर अपना जीवन बर्बाद न करें।जो अपने माता पिता और शिक्षक गुरुओं का सम्मान करते हैं,वही आदर्श व्यक्तित्व का जीवन पाते हैं।इसी तरह यदि सभी लोग अपने उत्तरदायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करें तो हमारा समाज और राष्ट्र अच्छा बनेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सम्माननीय थॉमस पडियाथ ऑक्सिलियरी बिशप इटावा राजस्थान रीजन ने अपने संबोधन में कहा कि सेंटमेरी कालेज के शिक्षकों के समर्पण,छात्रों के कमिटमेंट और अभिभावकों के सहयोग व समर्थन ने इस एनुअल डे आयोजन को अभूतपूर्व बना दिया है। सच तो यह है कि मरियन हमेशा से ही एक्सीलेंट रहे हैं क्योंकि हमने देश में शांति और मानवता के लिए भावी पीढ़ी को पूरे समर्पण के साथ तैयार किया है।हमारा भारत देश भी इन्हीं पवित्र मूल्यों के चलते पूरी दुनिया में सबसे महान माना गया।

इससे पूर्व समारोह के विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने अपने प्रेरक उद्बोधन में विद्यार्थियों से कहा कि सकारात्मक सोच और चमत्कार पर भी विश्वास रखते हुए जिंदगी में सदैव आम नहीं बल्कि खास बनने का ही सपना देखना,तो जरूर एक दिन आपको आपका लक्ष्य हासिल होगा।

सेंटमेरी कालेज में ही पढ़े और वर्तमान में पटना बिहार के एसडीएम आशुतोष गुप्ता तथा चकरनगर के एसडीएम ब्रह्मानंद ने अपने छात्र जीवन की यादों को ताजा करते हुए कहा कि आज वह जिस मुकाम पर पहुंचे हैं,और जो बेहतर जीवन स्तर मिला,उसमें सेंटमेरी कालेज और इसके समर्पित शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है,जिसके लिए हम सदैव इस विद्यालय के कृतज्ञ रहेंगे।कार्यक्रम को बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने भी संबोधित किया और हेल्पलाइन नंबर 1098 की उपयोगिता के बारे में बताया।

इससे पूर्व सभी अतिथियों का स्कूल के बच्चों ने बैंड बाजा के साथ सलामी देकर स्वागत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ आए हुए अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं परदे पर अंतो हिम के फिल्मांकन के साथ समारोह के बाद मार एंटोनी कार्डिनल पडियारा के सम्मान में समर्पित भव्य मंच पर कालेज के वाइस प्रिंसिपल फादर बिबिन ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस एनुअल डे सेलिब्रेशन में बच्चों द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत से प्रस्तुत होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से यह सन्देश देने का भरसक प्रयास किया गया है जिससे देश में शांति, सदभाव और समृद्धि का वातावरण बने।

इसके बाद विद्यालय के जूनियर और सीनियर क्लासेज के बच्चों ने मंच की सतरंगी लाइटों के बीच गीत,संगीत और नृत्य नाटिकाओं का शानदार प्रदर्शन कर धमाल सा मचा दिया जिस पर पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा।इनमें सबसे पहले “मेरी बानी में मीरा के स्वर भर दे फिर ढोल बाजे ढोल,नारी नारायणी का गरबा डांस,सम्राट अशोक के राजा से लेकर बौद्ध बनने की कहानी का नाट्य रूपांतरण,देखा जबसे तुमको,दुपट्टा तेरा नौ रंग दा,तेरा रंग बल्ले बल्ले तेरी चाल बल्ले बल्ले के बाद मेलोडियस सांग के तहत देश के सभी राज्यों के नृत्य संगीत की झांकियों का “मौसम ने ली अंगड़ाई, तेरा गोरा रंग,तेरी पतली कमर,झूमर झूम के” आदि गीतों के माध्यम से शानदार प्रदर्शन किया।इसके बाद “हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की” के द्वारा सम्पूर्ण रामायण की बहुत उम्दा प्रस्तुति दी। “लाल बत्ती” लघु नाटिका के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के हार्ट टचिंग ड्रामा ने भी अच्छी सीख दी।अंत में वी आर वन अर्थात हम सब एक हैं के संदेश के साथ भारत माता तिरंगा गीत ने समां बांध दिया।

वार्षिक समारोह में पधारे सभी सम्मानित अतिथियों का प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ,मैनेजर फादर बिंसन,बाइस प्रिंसिपल फादर बिबिन,सिस्टर जोशमीन,हेड मिस्ट्रेस सिस्टर नवीना ने बुके व मोमेंटो देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम का शानदार संचालन स्कूल के सीनियर प्रतिभावान बच्चों अतांशु सिंह,उन्नति सक्सेना, अर्तिका मिश्रा,अविका मिश्रा, आध्यात्मिका,शुभ यादव,अग्रिमा सिंह,अंशिका चतुर्वेदी,कृतिका, हना,इल्मा जमाल,दीबा फातिमा, जायना,युवराज सिंह,आदित्य राज,अपर्णा यादव,मिमांशा चतुर्वेदी व अंजली ने करके सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटमेरी परिवार का समर्पित सहयोग रहा।अंत में स्कूल कैप्टन आंजनेय शुक्ला ने धन्यवाद दिया।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

वोट करें

हमारा इटावा

पि‍लुवा महावीर मंदिर – बालरूप में लेटी हुई है हनुमान जी की प्रति‍मा

इटावा शहर से लगभग 8 कि‍मी  दूर पश्‍ि‍चम की ओर कचौरा घाट  रोड पर  यमुना नदी के कि‍नारे  रूरा गांव के पास दक्षि‍ण मुखी...

शिक्षाविद

डा0 यू0 एस0 शर्मा – प्रमुख शिक्षाविद, सर मदन लाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के निदेशक

डा0 यू0 एस0 शर्मा का जन्म 10 जनवरी 1980 को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांगरौल नामक गांव में हुआ। इनका पूरा नाम...

राजनीतिज्ञ

इटावा भाजपा की नींव रखने वाले, अटल निष्ठा और अटूट संघर्ष की प्रतिमूर्ति स्वर्गीय अशोक दुबे “दद्दा”

27 अक्टूबर 1954 को जन्मे स्वर्गीय अशोक दुबे “दद्दा” उस दौर में राजनीति में सक्रिय हुए जब इटावा की धरती पर समाजवादी राजनीति का...

प्रशासनिक अधिकारी

अजय कुमार गौतम(IAS), मुख्य विकास अधिकारी, इटावा, कवि हृदय और एक कुशल प्रशासक

शिक्षा और प्रारंभिक जीवन: अजय कुमार गौतम का जन्म 11 सितंबर 1995 को सिद्धनगर, गंजडुंडवारा, कासगंज, उत्तर प्रदेश में हुआ। उनकी शिक्षा बाबा कढ़ेरा सिंह...

प्रमुख संस्थान

शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करता चौ. सुघर सिंह इंटर कालेज जसवंतनगर

शिक्षा समृद्धि और समृद्धि की दिशा में कदम रखने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा ही हमें जीवन में नए रास्ते प्रदान करती है,...

चिकित्सक

डॉ. मनीष कुमार: इटावा में वैदिक पद्दति से इलाज करने वाले आयुर्वेदिक चिकित्सक

आयुर्वेद, भारतीय लोगों के जीवन को स्वस्थ और संतुलित बनाए रखने के लिए सदियों से जानी जाती हैं। इसी को आधार बनाकर जनपद इटावा...

चर्चित व्यक्तिव

इटावा के ‘फैब फोर’: आकर्षक व्यक्तित्व और बेमिसाल प्रशासन का परफेक्ट कॉम्बो

इटावा में इन दिनों चार प्रमुख अधिकारियों की चर्चा जोरों पर है। जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी...

पत्रकार

वी पी राजन: पत्रकार, जनप्रतिनिधि और समाज सेवक का अनूठा संगम

वरिष्ठ पत्रकार वी पी राजन, जिनका पूरा नाम वीर पाल सिंह राजन है, इटावा के प्रसिद्ध और सम्मानित पत्रकारों में से एक हैं। उनका...

टॉप आर्टिकल्स

शरद तिवारी की अनमोल सेवा, लावारिस शवों को दिलाई गरिमामयी विदाई

शरद तिवारी: एक समर्पित समाजसेवी इटावा में शरद तिवारी का नाम समाज सेवा और मानवता के प्रति उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए जाना जाता है।...

व्यवसायी

उर्मिला शाक्य: “द लेडी कैफे” की प्रबंधक एवं ब्यूटी वेलनेस सेवाओं की अग्रणी विशेषज्ञ

उर्मिला शाक्य इटावा के बेहतरीन ब्यूटी सलून "The Lady Cafe- Makeup Studio, Salon and Academy"  की प्रबंधक हैं। वह ब्यूटी और वेलनेस सेवाओं में...

समाजसेवी

पूर्व अधिकारी