चकरनगर/इटावा,2दिसंबर। पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह व क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार वशिष्ट के निर्देशन में तथा भरेह थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मो. शकील की टीम के द्वारा नौशाद उर्फ चोलू पुत्र पीर हसन निवासी इस्लाम नगर बाबरपुर थाना अजीतमल जिला औरैया को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। उपरोक्त वारंटी लंबे समय से न्यायालाय से वांछित चल रहा था।
भरेह थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर लगातार उपनिरीक्षक मोo शकील व अपनी टीम के साथ मिलकर अपराधियों पर शिकंजा कसने का अभियान चला रहीं हैं, तो वहीं उक्त वारंटी को दबोचने में पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर के अलावा सब इंस्पेक्टर मो. शकील, हेड काo सुमित कुमार , काo अवनीश सिंह ,मoकाo विनीता कुशवाहा आदि ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दविश देकर उक्त वारंटी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हाँसिल की।