भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- आर्य समाज भरथना के शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में चार दिवसीय विश्व कल्याणक महायज्ञ व वेदकथा की अमृत वर्षा कार्यक्रम का बुधवार को भव्य शोभा यात्रा नगर भ्रमण के साथ शुभारम्भ हो गया।
बुधवार की सुबह कस्बा के गिरधारीपुरा स्थित सेण्ट्रल बैंक के समीप से आर्य समाज मन्दिर भरथना के तत्वाधान् में नगर भ्रमण हेतु निकली भव्य शोभा यात्रा ने मन्दिर दानसहाय, आजाद रोड, बजाजा लाइन चौराहा, तिलक रोड, जवाहर रोड, बालूगंज, सराय रोड से होकर कार्यक्रम स्थल हनीहोम गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। अपने-अपने हाथों में ओउम् नाम का ध्वज लेकर भारी संख्या में श्रद्धालु युवाओं व पुरूषों ने सहभागिता की। तदुपरान्त शोभा यात्रा के समापन पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा में आर्य समाज के सभी सदस्यों के अलावा आर्यवीर एवं आर्य वीरांगनाओं के सदस्यों की सहभागिता प्रमुख रही। इस मौके पर आचार्य आनन्द पुरुषार्थी (नर्मदापुरम), स्वामी प्रभुवेश, ऋषिराज आर्य, संगीता आर्य सहारनपुर (भजनोपदेशक), प्रधान मूलचन्द्र आर्य, मंत्री मोहन आर्य, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश आर्य, उपप्रधान सत्यभान गुप्ता राजा, रामलखन आर्य, उपमंत्री अरुण आर्य, सतेंद्र आर्य, देवेंद्र भंसाली, अजय आर्य, सुरेश आर्य, नंदकिशोर आर्य, अमित तिवारी, नवीन आर्य, वैभव आर्य, अतुल आर्य, उत्कर्ष आर्य, लक्ष्य आर्य, साजन आर्य, अभिषेक आर्य, व्यायाम शिक्षक रूपेंद्र आर्य (छत्तीसगढ़) आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

