भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- रेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर रेलवे बोर्ड द्वारा दिल्ली-हावडा रेलमार्ग स्थित भरथना रेलवे स्टेशन पर गोमती व फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की घोषणा होने के उपरान्त 4 अगस्त, 2023 से उक्त दोनों ट्रेनें अप/डाउन दोनों ओर से ठहराव करेगीं।
उक्त आशय की जानकारी स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने देते हुए बताया कि विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार फरक्का एक्सप्रेस (13413/14 – 13483/84) व गोमती एक्सप्रेस (12419/20) का रेलवे बोर्ड द्वारा भरथना रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित किया गया है। उक्त दोनों ट्रेनें 4 अगस्त, 2023 से अप/डाउन दोनों ओर से भरथना रेलवे स्टेशन पर ठहराव करेगीं। जिसमें अप गोमती एक्सप्रेस (लखनऊ-नई दिल्ली) प्रातः 09ः14 बजे व डाउन गोमती एक्सप्रेस (नई दिल्ली-लखनऊ) सांय 05ः30 बजे व अप फरक्का एक्सप्रेस (मालदा टाउन-दिल्ली) रात्रि 10ः47 बजे व डाउन फरक्का एक्सप्रेस (दिल्ली-मालदा टाउन) प्रातः 03ः24 बजे भरथना रेलवे स्टेशन पर ठहराव करेंगीं। उपरोक्त सभी ट्रेनें 4 अगस्त से ही अप/डाउन दोनों तरफ से ठहराव करेगीं तथा इनका भरथना रेलवे स्टेशन पर 1-1 मिनट का ठहराव सुनिश्चित होगा।
वहीं उन्होंने बताया कि उक्त नई ठहराव वाली ट्रेनों में 4 अगस्त दिन शुक्रवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री/क्षेत्रीय सांसद प्रो0 रामशंकर कठेरिया रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीगणों मौजूदगी में गोमती एक्सप्रेस से सांय निर्धारित समय पर भरथना रेलवे स्टेशन पर पहुँचेगेें तथा भरथना रेलवे स्टेशन से गोमती एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर गन्तव्य की ओर रवाना करेगें। तदुपरान्त स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करेगें।

