इटावा । जनपद के भरथना थाना पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के सरगना समेत दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, वाहन चेकिंग के दौरान मनोज कुमार और अजय कुमार को गिरफ्तार किया, उनके पास से एक बोलेरो कार दो मोटरसाइकिल एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस बरामद किए।
इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि भरथना थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बकेवर रोड से दो संदिग्ध लोग आ रहे हैं जब भरथना पुलिस द्वारा चेकिंग लगाई गई तो एक लड़का बाइक से कूद कर भाग गया वही पुलिस द्वारा एक लड़के को पकड़ लिया गया है।
जब पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि जिस गाड़ी पर बैठा हुआ था वह गाड़ी चोरी की है और उसने इससे पहले भी दो-तीन गाड़ियां चोरी की है, गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं इनके पास से एक चोरी महिंद्रा बुलेरो पिकअप जो कानपुर देहात के रानियां थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। वहीं एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जोकि गाजियाबाद के दिल्ली बॉर्डर से चोरी की हुई है, वही एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है जोकि भरथना क्षेत्र की ही है बीते दिनों क्षेत्र से ही चोरी की थी इस प्रकार तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई है। वही चोर ने बताया कि वह मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद कबाडिया को बेच दिया करता था पुलिस द्वारा कबाडिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस टीम चोर सहित कबाड़िया को जेल भेजने की विधिक कार्रवाई कर रही है।मुख्य आरोपी मनोज कुमार के ऊपर 12 अपराधिक इतिहास है।
पुलिस टीम थाना अध्यक्ष भूपेंद्र राठी , उप निरीक्षक मुनीश्वर सिंह, उप निरीक्षक मोहनवीर, हे0का0धर्मेंद्र ,कामेंद्र, शिवकुमार, विकास कुमार,
साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जो लोग चोरी का माल खरीदते हैं वह लोग ऐसा कदा भी ना करें अन्यथा पकड़े जाने पर उनके साथ भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी जो लोग चोरी का माल खरीदते हैं अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो चोरी वारदात भी कम होगी।