इटावा शहर के नुमाइश पंडाल में सांस्कृतिक विभाग द्वारा रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया, जिसमे प्रदेश सरकार में प्रदेश के पर्यटन व सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार सनातन परंपरा को मजबूत और अपनी विरासत को संरक्षित करने का काम कर रही है। सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह अब भगवान श्री राम की मूर्ति के अनावरण कर रहे हैं यह तो हमारी व्यापक सफलता है जो लोग राम के स्वरूप को नकारने का काम करते थे वह आज हिंदुत्व की राह पर उतर आए हैं। मंत्री जयवीर सिंह ने ओमप्रकाश राजभर पर भी कहा भाजपा सिद्धांतों वाली पार्टी है जो भी हमारी नीति और विचारधारा के साथ जुड़ना चाहता है उसमें हमें क्या है तराज हो सकता है स्वामी प्रसाद द्वारा पुरुष को लेकर किए गए ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है और ना ही लेना चाहिए फिल्म आदि पुरुष पर पूछे गए सवाल पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा यह छोटी और तुच्छ मानसिकता है जो इसके बारे में बातें कर रहे हैं वह आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से सस्ती लोकप्रियता पाना चाहते हैं 23 जून को दोपहर की होने वाली बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि 2019 में सपा बसपा से बड़ा कोई भी गठबंधन नहीं हो सकता था उनका हश्र देखा जा चुका है उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटें जीतकर मोदी के सपनों को पूरा किया करेगें।
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।