इटावा मंगलवार को थानाध्यक्ष महिला थाना द्वारा शहर क्षेत्र अंतर्गत मंदिरों/स्कूलों/ कॉलेजों/ कोचिंग सेंटर/ सार्वजनिक पार्क तथा आसपास के क्षेत्रों में महिला सुरक्षा हेतु अभियान चलाकर चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान अनावश्यक रूप से घूमने वाले छात्र-छात्राओं, युवक- युवतियों, मनचलों, अराजक तत्वों से रोककर पूछताछ की गई एवं सभी को बेवजह न घूमने की सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया साथ ही छात्राओं को विषम परिस्थिति में पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा हेतु चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181, 1076, यूपी 112 इत्यादि की जानकारी दी गई तथा नजदीकी थाना पुलिस को सूचित करने के बारे में बताया गया। स्कूल कोचिंग आने जानें वाली छात्राओं को भयमुक्त वातावरण का भरोसा दिया गया।साथ ही चौगुर्जी,बलराम सिंह चौराह,नौरंगाबाद क्षेत्र में पैदल गस्त कर बेवजह घूमने वालों को हिदायत दी गई।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।