जसवंतनगर- नगर पालिका परिषद जसवन्तनगर के नव निर्वाचित चेयरमैन सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल का पूर्व सभासद शहाबुद्दीन कुरैशी ने अपने आवास पर जोरदार स्वागत किया जिसमे भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
बताते चलें कि नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार का मोहल्ला कटरा बिल्लोचियान में अपने आवास पर पूर्व सभासद शाहबुद्दीन कुरैशी व उमैर कुरैशी ने स्वागत सम्मान किया जिसमें बधाई देते हुए फूल माला पहनाकर शॉल उड़ाई। इस दौरान मौजूद अन्य लोगों ने नवनिर्वाचित चैयरमेन को बधाइयाँ दी। इस दौरान श्री कमल गुप्ता जी, डॉ कलाम कुरैशी, सलामुद्दीन कुरैशी, अकरम कुरैशी, रफीक कुरैशी, असलम कुरैशी, अनवार कुरैशी, नाजिम कुरैशी ( डीसीबी ) इलियास कुरैशी, कासिम कुरैशी, ज़ुबैर कुरैशी ( शीलू ), चांद कुरैशी, डॉ उमैर कुरैशी, इकबाल कुरैशी, गुलज़ार कुरैशी, जुनैद कुरैशी आदि लोग उपस्थित रहे।