इकदिल, परिषदीप विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्म अवकाश रहेगा इस अवधि में छात्रों की पढ़ाई किसी तरह सें बाधित न हो ग्रीष्म अवकाश के दिनों में भी छात्रों का जुड़ावा शिक्षा की मुख्य धारा से बना रहे इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु आज प्राथमिक विद्यालय सूखाताल, विकास खण्ड – बढ़पुरा, इटावा में छात्रों को गृह कार्य की प्रिंटेड प्रतियाँ वितरण की गयी ।साथ ही छात्रों से कहा गया कि प्रत्येक बच्चे को अपना गृह कार्य नियमित रूप से पूर्ण करना है गृह कार्य पूर्ण करने में किसी भी किसी तरह की समस्या आने पर आप अपने बडे भाई -बहिन माता -पिता एवं परिवार के किसी भी सदस्य का सहयोग ले फिर भी समस्या का समाधान न हो सके तो विद्यालय के किसी अध्यापक से मोवाइल फोन अथवा वी.डी. ओ. काल के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान कर सकते है । प्रधानाध्यापक ने सभी बच्चों से कहा कि अधिक तेज धूप में घर से बाहर न निकले अपने -अपने घर पर ही रहें अगर बाहर निकलना अति आवश्यक हो तो सर पर कैप लगाकर अथवा गमछा बाँध कर निकले गर्मी के मौषम में पानी अधिक पीते रहे खान पान का विशेष ध्यान रखें ।
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।