भरथना- क्षेत्र के ग्राम डडियन में बुजुर्ग किसान उदयवीर 61 वर्ष के परिजनों में बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे उस समय कोहराम मच गया, जब विगत 30 अप्रैल की शाम करीब 3 बजे गांव घर से भरथना बाजार सब्जी लेने निकले बुजुर्ग किसान उदयवीर सब्जी लेकर वापस गांव नहीं पहुँचे। उदयवीर के वापस गांव नहीं लौटने पर ग्रामीणों ने तलाश की, लेकिन जब उनका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। तब उनके बाहर रह रहे पुत्रों दीपू, शैलेन्द्र उर्फ सन्नी, अरविन्द, पंकज को सूचना देकर अवगत कराया गया। जिस पर शैलेन्द्र उर्फ सन्नी पुत्र उदयवीर ने अपने पिता के लापता होने पर स्थानीय कोतवाली में बीती 2 मई को लिखित प्रार्थना पत्र सौंपकर गुमशुदगी कराये जाने की गुहार लगाई थी।
इसी बीच 3 मई दिन बुधवार की दोपहर 1 बजे लापता बुजुर्ग किसान उदयवीर का शव मध्य प्रदेश के जनपद भिण्ड के थाना वरोही अन्तर्गत एक पेड़ पर फांसी के फन्दे पर झूलता मिलने की सूचना थाना वरोही के उपनिरीक्षक राकेश वर्मा ने दी। उपनिरीक्षक राकेश वर्मा के अनुसार उक्त बुजुर्ग किसान उदयवीर का शव उन्हें बीते दो दिन पूर्व पेड़ पर गमछे से फांसी लगा झूलता मिला था। शिनाख्त कराने के उद्देश्य से शव को मुख्यालय पर सुरक्षित रखा गया है। लापता उदयवीर का शव मिलने की खबर मिलते ही परिजनों में जहाँ कोहराम मच गया, वहीं गांव और घर के जिम्मेदार लोग मृतक उदयवीर के शव को पैतृक गांव लाने को मध्य प्रदेश निकल गए।