भरथना- कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ऊमरसेंड़ा स्थित नहर पुल पटरी पर शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 3 बजे भूसा से भरा एक ट्रैक्टर मय ट्राली के पुल के निकट नहर में उस समय खिसक गया, जब ट्रैक्टर ग्राम बाहरपुरा की ओर से आकर चढ़ाई वाले भरथना-ऊसराहार मार्ग पर भूसा भरे ट्रैक्टर ने मय ट्राली के चढ़ने का प्रयास किया और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पीछे की तरफ उल्टा ही नहर में खिसक गया। उक्त दुर्घटना में ट्रैक्टर पर बैठे चालक समेत चार किसानों में एक किसान मामूली घायल हो गया।
ट्रैक्टर चालक श्यामबाबू ने बताया कि जैसे ही चढ़ाई वाले मुख्य मार्ग पर उसने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। इसी बीच मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार वाहन गुजर गया। जिसे बचाने के चक्कर में उसने अपने ट्रैक्टर में ब्रेक लगाने की कोशिश की। तो ब्रेक तो लगे, लेकिन पीछे की ओर ढ़लान अधिक होने के कारण ट्रैक्टर पीछे खिसकता चला गया और नहर में लटक गया। इसी दुर्घटना में ट्रैक्टर पर बैठा एक किसान मामूली घायल हो गया है, जो इलाज के बाद घर चला गया है।