भरथना- संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अबेडकर की शुक्रवार को जयन्ती के अवसर पर स्थानीय प्रशासन ने सुबह भारी पुलिस बल के साथ मुहल्ला टीला खुशालपुर में पहुँचकर स्थापित बाबा साहब की मूर्ति हटवा दी और किसी आक्रोश से निपटने व स्थिति सामान्य बनाये रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी बल तैनात कर दिया।
कस्बा अन्तर्गत शुक्रवार को मुहल्ला टीला खुशालपुर में सार्वजनिक स्थल बारातघर के चबूतरे पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती को ध्यान में रखते हुए करीब डेढ़ वर्ष पूर्व क्षतिग्रस्त हुई उनकी प्रतिमा का वार्ड सभासद की देखरेख में व मुहल्लेवासियों के सहयोग से प्रतिमा का जीर्णोद्धार करके स्थापित करवाया गया था। जिसे स्थानीय प्रशासन ने आचार सहिंता का पालन करते हुए उनकी प्रतिमा को हटवा दिया। उक्त सूचना पर बाबा साहब के अनुयायियों में नाराजगी होती, इससे पहले पूर्व चैयरमेन प्रतिनिधि/सपा नेता अजय यादव गुल्लू ने तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ, पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला के साथ वार्ता करके बाबा साहब के अनुयायियों को समझा बुझाकर शान्त किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री जावला ने बताया कि उन्होंने आदर्श आचार सहिंता का पालन किया है। बिना परमीशन के उक्त प्रतिमा को जीर्णोद्धार के तहत भले ही स्थापित किया गया हो, लेकिन निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश के चलते आचार सहिंता के कारण वर्तमान समय में किसी भी नई व्यवस्था को लागू नहीं किया जा सकता। उन्होंने बाबा साहब के अनुयायियों को विश्वास दिलाया कि आदर्श आचार संहिता के समाप्त होते ही प्रशासन खुद सहयोग करके उक्त प्रतिमा को स्थापित करायेगा। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनूप जाटव, बलबीर सिंह नीरज, वार्ड सभासद सुशीला दोहरे के अलावा सैकड़ों बाबा के अनुयायियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।