इटावा। अपना दल एस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ओ पी कटियार ने मंगलवार को संजीव राठौर प्रदेश महामंत्री – युवा मंच – अपना दल एस एवं बलराम सिंह मीडिया सलाहाकार ( श्रीमती अनुप्रिया पटेल केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार) के साथ राजेश वर्मा रिटायर बैडमिन्टन प्रशिक्षक एवं हरीशंकर पटेल राष्ट्रीय सचिव (व्या ,मं.) / संस्थापक सदस्य अपना दल एस इटावा के आवास पर जाकर उनके पूज्यनीय पिताश्री गिरजाशंकर वर्मा पूर्व अध्यक्ष कर्म क्षेत्र पोस्ट ग्रेजूएट महाविद्यालयका , इटावा का कुशल क्षेम जाना तथा उनके शीघ्र स्वास्थ लाभ की परमेश्वर से प्रार्थना की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विकास शाक्य,जिला उपाध्यक्ष _ विशाल सक्सेना, हरिओम चौहान राहुल पाल ,जिला महासचिव शंशाक भारद्वाज , राजेश पोरवाल , सचिव / विधान सभा प्रभारी – डाक्टर सुधीर सविता , विधान सभा प्रभारी भरथना वृजेश पोरवाल , जिला सचिव – अरुण दुबे , जिला व्यापार मंच के अध्यक्ष – अवधेश पटेल अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष – रविंद्र सिंह जाटव कार्यकारी सदस्य – राहुल श्रीवास्तव महिला मंच की सचिव – नीरजा पटेल उपस्थित रहे।