Monday, March 24, 2025

स्नेक पार्क बनाने के प्रस्ताव को लेकर ओशन अध्यक्ष डॉ सूर्य कान्त ने की वन मंत्री से खास मुलाकात

Share This

इटावा। मन में यदि काम करने का जुनून हो और अपने कार्य में पूर्ण श्रद्धा और ईमानदारी हो तो कोई भी कार्य असंभव नही होता कुछ ऐसा ही कार्य अब भविष्य में एक मूर्त रूप लेने जा रहा है । भविष्य में जनपद इटावा की पहचान इटावा के प्रसिद्ध लायन सफारी पार्क में जनता सिर्फ विभिन्न प्रकार के सर्पों को ही नही देख सकेगी बल्कि देश के विभिन्न विद्यालयों विश्वविद्यालयों में सरीसृप प्रजाति (सर्प) पर शोध कार्य करने वाले छात्र छात्राएं भी भविष्य में सफारी पार्क के अंदर बनने वाले प्रस्तावित सर्प संरक्षण केंद्र से जुड़कर महत्वपूर्ण शोध कार्य भी कर सकेंगे। ज्ञात हो कि, जनपद इटावा में अब सर्पमित्र के नाम से विख्यात हो चुके मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कॉर्डिनेटर सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी जनपद इटावा में डायल 112 एवम वन विभाग के सहयोग से अब तक विभिन्न जगहों पर कई सैकड़ा विषधारी और विषहीन सर्पों के सुरक्षित रेस्क्यू संपन्न कर लोगो को राहत देने के साथ ही सभी प्रकार के सर्पों को सुरक्षित उनके प्राकृत वास में ले जाकर छोड़ चुके है। इसी क्रम में डॉ आशीष त्रिपाठी ने सबसे पहले वन राज्य मंत्री माननीय के पी मालिक को स्नेक पार्क बनाने का एक ज्ञापन दिया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था और सफारी प्रशासन को स्नेक पार्क का एक डीपीआर बना कर भेजने के लिए भी कहा था। उसके बाद इटावा निरीक्षण पर आए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित ही पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा को भी उक्त प्रोजेक्ट के बारे में डॉ आशीष द्वारा अवगत कराया था। जिस पर उन्होंने डॉ आशीष के विशेष सर्प दंश जागरूकता अभियान के महत्वपूर्ण पोस्टर का विमोचन भी किया था। तत्पश्चात डॉ आशीष ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को भी उनके इटावा आगमन पर सफारी में स्नेक पार्क बनाए जाने को लेकर एक विशेष प्रोजेक्ट आधारित महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा था जिसे स्वीकार करते हुए माननीय मंत्री जी ने प्रमुख सचिव वन को डॉ आशीष के दिए सुझावों के क्रम में एक पत्र लिखा है। उसी पत्र को लेकर राजधानी लखनऊ में जनपद इटावा के मूल निवासी, संस्था (ओशन) ऑर्गनाइजेशन फॉर कंजरवेशन ऑफ एनवायरनमेंट एंड नेचर के सम्मानित अध्यक्ष एवम वर्तमान में किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ के वरिष्ठ प्रोफेसर प्रो0 सूर्यकान्त ने वन पर्यावरण एवम जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ अरुण कुमार के साथ एक शिष्टाचार मुलाकात की जिसमें लायन सफारी पार्क इटावा में जनहित में एक स्नेक पार्क बनाए जाने का निवेदन माननीय मंत्री जी से किया गया। जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने प्रस्ताव सहर्ष स्वीकार कर पार्क बनाए जाने को लेकर डॉ सूर्य कान्त को पूर्ण आश्वस्त किया है। साथ ही उन्होंने विशेष रूप से डॉ सूर्यकान्त के साथ ही सर्पमित्र डॉ आशीष से भी मिलने की इच्छा व्यक्त की है। विदित हो कि संस्था ओशन जनपद इटावा में पर्यावरण एवम वन्यजीव संरक्षण को लेकर पिछले कई वर्षों से लगातार ही सक्रिय है। इसके साथ ही संस्था ओशन के महासचिव वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी जनपद इटावा में ही नहीं बल्कि देश भर के कई प्रतिष्ठित विश्विद्यालयो में भी राज्य आपदा विषय आधारित सर्पदंश जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर हजारों छात्र छात्राओं सहित शहरी एवम ग्रामीणों को जागरूक कर चुके है। अब डॉ आशीष के अथक प्रयासों से लायन सफारी पार्क में जनहित में एक स्नेक पार्क बनाने का सपना पूर्ण होने पर मोहर लगने जा रही है। भविष्य में इस विशेष आकर्षक सर्प संरक्षण केंद्र के बनने से सफारी पार्क देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी अवश्य ही बढ़ोत्तरी होगी साथ ही जनता को सर्प दंश से राहत मिलने के साथ साथ ही सर्पों की विभिन्न प्रजातियों को भी पूर्ण संरक्षण मिल सकेगा। इसी प्रोजेक्ट के साथ भविष्य में पूरे उत्तर प्रदेश को सर्प दंश मुक्त राज्य बनाने का सपना भी अवश्य ही पूरा होगा।

Share This
spot_img
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स