राष्ट्रीय पक्षी मोर तालाब के दलदल में फंसा भरथना के ग्राम मोढ़ी के जांबाज युवक ने मोर को रेस्क्यू कर बचाई जान,
भरथना,इटावा। भरथना तहसील क्षेत्र के ग्राम मोढ़ी अन्तर्गत एक दलदल युक्त बीच तालाब में शुक्रवार की दोपहर राष्ट्रीय पक्षी एक मोर फस गया।
राष्ट्रीय पक्षी मोर को तालाब के बीचों बीच दलदल में फंसा देख एक ग्रामीण किसान की मानवता जाग गई जिसपर किसान ने आस-पास शोर मचाकर गांव के कुछ अन्य ग्रामीणों को एकत्रित कर राष्ट्रीय पक्षी की जान बचाने की जुगत लगाना शुरू करदी। और राष्ट्रीय पक्षी मोर के तालाब के दलदल में फंसे होने की घटना से वन विभाग को अवगत कराते हुए स्वम प्रयास शुरू कर दिये।
इस बीच वन विभाग की टीम मौके पर पहुँचती इससे पूर्व ग्राम मोढ़ी निबासी अवनीश कश्यप पुत्र कमलेश कश्यप भी घटना स्थल दलदल युक्त तालाब पर पहुँच गया।
जिसपर अवनीश कश्यप ने दलदल युक्त तालाब में सिंघाड़े तोड़ने बाली डोंगिया की नाव बनाकर करीब एक घण्टे की कड़ी मशक्कत कर राष्ट्रीय पक्षी मोर को रेस्क्यू कर जान बचाई। इस बीच दो पुलिस कर्मी भी सहयोग के लिए मौके पर पहुँच गये। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित कर बुलाया जा रहा है,ताकि दलदल युक्त तालाब में घण्टों पूर्व फस कर घायल हुए राष्ट्रीय पक्षी को इलाज के बाद सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा सके।

