जसवंतनगर- थाना पुलिस ने एकयुवक को 315 बोर तमंचे के साथ मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए अभिषेक उर्फ अखे पुत्र कैलाश ,निवासी गांव नगला नरिया को मंडी चौकी प्रभारी हेमंत कुमार सोलंकी ने आलमपुर नगला नरिया रोड पर पकड़ा। उसको अवैध शस्त्र अधिनियम मैं न्यायालय भेजा गया है।