थोड़ी सी बारिश ने खोली जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल, मैनपुरी फाटक अंडर पास में पानी भरे होने के कारण दिन भर लगा रहा शहर में जाम
थोड़ी सी बरसात में मैनपुरी अंडरब्रिज में भर गया पानी, रोडवेज बस एंबुलेंस स्कूल बस अन्य वाहनों को रास्ता बदलना पड़ा जिसके कारण स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा फंसे रहे कई वाहन, पानी में फसी सवारियों से भरी रोडवेज बस को बुलडोजर की मदद से निकाला गया बाहर
इटावा जनपद से निकलने वाले मैनपुरी मार्ग पर रेलवे अंडर ओवर का ब्रिज शहर में बना हुआ है जिस में थोड़ी सी बरसात में आसपास क्षेत्र का पानी आकर बढ़ जाता है जिस कारण वहां से निकलने वाले वाहनों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता तो वहीं कई लोगों को अपनी जान का जोखिम तक उठाना पड़ता है।
मैनपुरी रेलवे अंडर ओवर का ब्रिज फिर शनिवार की सुबह एक बार सुर्खियों में छा गया जब रात में हुई थोड़ी सी बरसात के कारण मैनपुरी रेलवे अंडर ब्रिज के अंदर पानी भर गया और देखते ही देखते रोडवेज बस समेत कई वाहन उसमें फंस गए कई वाहन तो पानी में फंस जाने के कारण उनके इंजन खराब हो गए तो लोगों ने गाड़ियों को छोड़कर अपनी जान बचाने का प्रयास किया रोडवेज बस में बैठे चिल्लाने लगी जिसके बाद नगरपालिका ने जेसीबी के माध्यम से सवारियों से भरी रोडवेज बस को बाहर निकाला।
रोडवेज बस के चालक उपदेश कुमार ने बताया कि पानी भरे होने के बाद भी इस ब्रिज को बंद नहीं किया गया जिस कारण हम लोग रोज की तरह पुल के नीचे से गुजरने लगे जैसे ही पुल के बीचो बीच आए तो पानी ज्यादा होने के कारण हमारी बस फस गई, उस समय मेरी गाड़ी में 20 सवारियां थी जो दिल्ली से चलकर इटावा आ रही थी गनीमत रही कि मौके पर उस समय जेसीबी आ गई और उसकी मदद से मेरी सवारियों से भरी बस को बाहर निकाला गया।
नगर पालिका के कर्मचारी प्रेम शंकर ने बताया कि जब भी थोड़ी बहुत बरसात होती है तो यह मैनपुरी अंतर्वास में पानी भर जाता है जिसको लेकर तत्काल दोनों तरफ पुल की बेरी कटिंग लगाकर उसको बंद कर दिया जाता है कुछ लोग वेरी गेटिंग को हटाकर पानी में निकलने का प्रयास करते हैं और फस जाते है। जिसके लिए जेसीबी की उपलब्धता जब तक पुल के नीचे पानी भरा रहता है वही रहती है और नगरपालिका के स्टाफ भी पुल के दोनों छोरों पर वेरी गेटिंग लगाकर उपस्थित रहता है।
जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के इंदौर से लौट रहे थे और अचानक सुबह जैसे ही मैनपुरी अंडरपास इटावा में हमने पार करने लगे तभी बीच में जाकर पानी ज्यादा होने की वजह से उस में फंस गए उन्होंने बताया कि पुल के दोनों छोरों पर कोई भी कर्मचारी नहीं मौजूद था ना ही कोई वह संकेतिक लगाया गया था कि पुल के अंदर पानी भरा हुआ और खतरा है हम लोग नॉर्मल पानी समझकर अंदर घुसे और पानी ज्यादा होने के कारण हमारी गाड़ी के अंदर पानी आ गया और हमारी गाड़ी बंद हो गई 112 नंबर की पुलिस पुलिस खड़ी हुई थी लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की कोई भी चेतावनी हम लोगों को नहीं दी जिससे कि हम लोग रुकते।
नगर पालिका के अधिशाष अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी ने बताया रात्रि हुई बारिश के कारण पुल में पानी अधिक भर गया था । सुबह तत्काल उसमें मोटर चलवा कर पानी निकालने का पूरा प्रयास किया गया और जो रोडवेज की बस फंसी थी उसे जेसीबी के द्वारा निकाल दिया गया है और पानी निकलने के बाद करीबन आधे घंटे के अंदर यातायात को सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बरसात में पुल में भरने वाली पानी की समस्या को लेकर जल्दी वहां पर नए और बड़े मोटरों का एस्टिवेशन किया जाएगा और मोटे पाइप लगाए जाएंगे जिससे कि ज्यादा पानी और जल्दी पुल के नीचे से निकाला जा सके जैसे ही बजट मिलता है यह सारी मशीनरी पुल में लगा दी जाएगी और जिसके बाद पानी भरने की समस्या ना के बराबर होगी और जो पानी निकालने में समय लगता है वह काफी कम हो जाएगा।