भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- पूर्व सांसद चौ0 रघुराज सिंह की 17वीं पुण्य स्मृति पर निःशुल्क ग्रामीण नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन आगामी 12 मार्च दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मुहल्ला मोतीगंज स्थित शशिप्रभा मैरिज होम में किया जायेगा।
चौ0 रघुराज सिंह स्मारक संस्थान इटावा, श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय राहतपुर इटावा व भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानन्द शाखा भरथना के तत्वाधान में आयोजित उक्त नेत्र चिकित्सा शिविर में नेत्र सम्बन्धी रोगों का परीक्षण डा0 आर0के0एस0 भदौरिया, डा0 आर0एस0 शुक्ला, डा0 दीप्ति जोशी द्वारा किया जायेगा। शिविर में दवा व चश्मा निशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही जो व्यक्ति मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए चिन्हित किये जायेगें। उन मरीजों को श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय राहतपुर इटावा में भर्ती किया जायेगा, जिनका विभिन्न तिथियों में डा0 राहुल सिंह, डा0 आर0के0सी0 गुप्ता द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा, उत्तम लैंस का प्रत्यारोपण किया जायेगा।