भरथना- कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत इटावा-कन्नौज हाईवे स्थित ग्राम बाहरपुर के पास से गुजरी अन्हैया नदी का पुल और खतरनाक मोड़ पर लगातार हो रहीं दुर्घटनाओं के चलते अब यह स्थान दुर्घटनास्थल बन गया है।
बीती रविवार की रात्रि करीब 9 बजे इसी हाईवे पर इटावा से भरथना होते हुए कन्नौज की तरफ तेज रफ्तार दौड़ी जा रही एक लग्जरी कार खतरनाक मोड़ पर अनियंत्रित होकर अन्हैया नदी में जा गिरी। आसपास खेतों की रखवाली कर रहे कृषकों व कुछ राहगीरों की निगाह पडने पर उन्होंने किसी तरह दौड़कर नदी में डूबती कार में फसे घायल चालक को शीशा तोड़कर कार से बाहर निकाला और उसे चिकित्सालय पहुंचाकर चालक की जान बचाई। घायल चालक गुफरान पुत्र एजाज खां ने बताया कि वह भरथना की तरफ से कन्नौज जा रहा था। अचानक उक्त नदी का खतरनाक मोड़ आने पर उसकी कार अनियंत्रित होकर गहरी नदी में जा गिरी। जिसमें वह घायल होकर बुरी तरह फंस गया, हालांकि कुछ मददगीरों ने किसी तरह नदी में घुसकर उसकी जान बचाई।