भरथना,इटावा। भरथना की समाजसेवी संस्था के संस्थापक अध्यक्ष लॉयन धर्म नारायण पोरवाल की पुण्य स्मृति में नगर के मोहल्ला आजाद रोड स्थित पोरवाल धर्मशाला में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर का भव्य आयोजन किया गया।
आपको बतादें बीते दिन भरथना लायंस क्लब द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य व नेत्र जांच,परीक्षण शिविर में जिला अंधत निवारण समिति के सहयोग से शिविर में शुगर,रक्त-चाप आदि जांचों के साथ 170 नेत्र रोगियों के नेत्रों का निशुल्क परीक्षण किया गया। जिसमें नेत्र चिकित्सकों पर 39 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए सलाह देते हुए चिन्हित किया गया है। साथ ही सभी 39 मोतियाबिंद नेत्र रोगियों को संस्था ने अपने निजी खर्चे पर कानपुर के डॉ० के सी अग्निहोत्री के संरक्षण में डॉ०जवाहर लाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय के लिए भेजा गया है। इससे पहले जिन मरीजों को रक्त-चाप और शुगर की दिक्कत थी उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई।
स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान लॉयन सदस्यों में शिविर अध्यक्ष लॉयन अखिलेश पोरवाल,राम मनोहर पोरवाल,मिथिलेश पोरवाल,वीरेंद्र सिंह चौहान,सुनील पोरवाल, अनुराग पोरवाल,कुलदीप यादव,रईस भाई अन्ना वारसी,इमरान खान, जमुनादास लखवानी, पारूमल के अलावा शिविर संयोजक सुनील पोरवाल,सहसंयोजक अनुराग पोरवाल,संतोष वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।