Wednesday, November 6, 2024

स्वास्थ्य-नेत्र जांच शिविर में 170 मरीजों ने कराया परीक्षण

Share

भरथना,इटावा। भरथना की समाजसेवी संस्था के संस्थापक अध्यक्ष लॉयन धर्म नारायण पोरवाल की पुण्य स्मृति में नगर के मोहल्ला आजाद रोड स्थित पोरवाल धर्मशाला में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर का भव्य आयोजन किया गया।

आपको बतादें बीते दिन भरथना लायंस क्लब द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य व नेत्र जांच,परीक्षण शिविर में जिला अंधत निवारण समिति के सहयोग से शिविर में शुगर,रक्त-चाप आदि जांचों के साथ 170 नेत्र रोगियों के नेत्रों का निशुल्क परीक्षण किया गया। जिसमें नेत्र चिकित्सकों पर 39 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए सलाह देते हुए चिन्हित किया गया है। साथ ही सभी 39 मोतियाबिंद नेत्र रोगियों को संस्था ने अपने निजी खर्चे पर कानपुर के डॉ० के सी अग्निहोत्री के संरक्षण में डॉ०जवाहर लाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय के लिए भेजा गया है। इससे पहले जिन मरीजों को रक्त-चाप और शुगर की दिक्कत थी उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई।
स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान लॉयन सदस्यों में शिविर अध्यक्ष लॉयन अखिलेश पोरवाल,राम मनोहर पोरवाल,मिथिलेश पोरवाल,वीरेंद्र सिंह चौहान,सुनील पोरवाल, अनुराग पोरवाल,कुलदीप यादव,रईस भाई अन्ना वारसी,इमरान खान, जमुनादास लखवानी, पारूमल के अलावा शिविर संयोजक सुनील पोरवाल,सहसंयोजक अनुराग पोरवाल,संतोष वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स