इटावा।इटावा क्षेत्र के सभी सेंट्रल बैंक शाखाओं के.के.डिग्री कॉलेज, इटावा मुख्य शाखा,अनाजमंडी शाखा,अकबरपुर शाखा,कृषि उत्पादन मंडी इटावा शाखा ने अपने सभी सम्मानित वरिष्ठ पेंशन धारकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया।
सम्मान समारोह के अवसर पर सभी वरिष्ठ पेंशन धारकों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए क्षेत्रीय प्रमुख एस.सी.चक्रवर्ती ने बैंक की नई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया एवं बैंक के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए भी सभी से आग्रह किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख एस.सी.चक्रवर्ती व शाखा प्रबन्धकों ने वरिष्ठ पेंशन धारकों एम.एस. भदौरिया,आर.पी.चौधरी,सुघर सिंह चौधरी,एस.के.अग्रवाल, गिरीश बाबू ,प्रेम चंद्र,डी.सी. दीक्षित,विनोद कुमार,आर.के. कनौजिया व के.डी.कौशिक को सम्मानित किया।बैंक द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होकर वरिष्ठ पेंशन धारक प्रफुल्लित हुए एवं बैंक के ग्राहक होने पर गौरवान्वित महसूस किया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक विजेन्द्र वार्ष्णेय, शुभम शुक्ला,ब्रजनंदन राम, श्रीमती गरिमा गंगवार व रवि चौहान आदि मौजूद रहे ।