भरथना,इटावा। भरथना तहसील क्षेत्र अन्तर्गत शासन के निर्देश पर आयोजित थाना समाधान दिवस के क्रम में शनिवार को भरथना व वकेबर के थानों में थाना समाधान दिवस सम्पन्न हुए। जिसमें वकेबर के थाना समाधान दिवस भरथना तहसीलदार अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ,जहाँ कई फरियादियों ने थाना समाधान दिवस में पहुँच कर अपने प्रार्थना पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई। जिसमें तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड महेवा की ग्राम पंचायत कुशगंवा अहिरान के मजरा ग्राम नहरैया के सुबोध कुमार पुत्र स्व०अहवरन सिंह ने तहसीलदार अशोक कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि ग्राम पंचायत की गाटा संख्या 1326 व 1313 की कृषि भूमि पर क्षेत्र के नामजद भूमाफियाओं द्वार अबैध रूप से कब्जा कर रखा है। जिसके कारण वह अत्यंत परेशान है। भरथना तहसीलदार श्री सिंह ने उक्त प्रार्थना पत्र को गम्भीरता से लेते हुए,तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए स्वतः मौके पर पहुँच मुआयना करते हुए क्षेत्रीय लेखपाल से उक्त कृषि भूमि नाप जोख कराने के तुरन्त बाद अपनी मौजूदगी में कब्जा युक्त कृषि भूमि को कब्जा मुक्त कर दिया।
कृषि भूमि को कब्जा मुक्त कराने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण व प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी के अलावा क्षेत्रीय प्रधान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।