इटावा –भारत वर्ष में आज 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया इसी क्रम में इटावा शहर के पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम एवं उल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर प्रबंधक कैलाश यादव एवं सी ए नितेश गुप्ता ने विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया। उसके पश्चात बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इससे पूर्व प्रबंधक एवं सी ए नितेश जी ने हमारे देश के सभी शहीदों को माल्यार्पण कर एवं पुष्प चढ़ाकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का सफल संचालन शिखा ने किया। बच्चों ने समूह नृत्य, समूह गीत , संस्कृत गीत एवं लोकगीत के साथ-साथ एकल नृत्य , एकल गीत प्रस्तुत किए एवं गणतंत्र दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। शिक्षक विश्व बंधु चौधरी, कविता दुबे ने अपने विचार रखे। शिक्षिका मोहिनी ने देश भक्ति का गीत प्रस्तुत किया ।इस पावन पर्व पर कक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया ।इस अवसर पर प्रबंधक कैलाश यादव ने बताया कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था तथा इसी दिन हमारा देश पूर्ण गण राज्य बना था। नितेश जी ने बच्चों से कहा कि किसी भी कार्य को समर्पण के साथ एकाग्रचित्त होकर करने से सफलता प्राप्त होती है । मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।