इटावा। शहर के मुख्य बाजार राजागंज बाजार ग्वालियर रोड पर उदी मोड़ पर जाने के लिये अवेध टैक्सी स्टैंड व्यापारियों एवं सवारियों के लिये सरदर्द बन गया है।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ०प्र०के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने प्रशासन से मॉग करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी शहरों से अवैध टैक्सी स्टैंड हटाने का आदेश दिया है लेकिन राजागंज बाजार में अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड बनने से बाजार प्रभावित हो रहा है।टेम्पों और थ्रीव्हीलर वाले दुकानों के सामने जबरन टैम्पो खड़े करते हैं और दुकानदारो और सवारियों से दिन भर लड़ते हैं,अवैध स्टैंड की बजह से दिन में कई बार जाम लगता है,जबकि यह रोड मुख्य बाजार में होने के साथ ही ग्वालियर जाने के लिये प्रमुख बाजार की रोड है।उन्होंने प्रशासन से मॉग की है कि अवैध रूप से संचालित उदी टैम्पो स्टैंड को राजागंज बाजार से हटा कर किसी अन्य जगह स्थान्तरित किया जाये।