भरथना,इटावा। इटावा जनपद की विख्यात प्रदर्शनी नुमायश के दौरान लगातार चल रही मंचीय व अन्य लेखनीय व कलात्मक सहित खेल-कूद विभिन्न प्रतियोगिताओं में भरथना की नवीन शिक्षण संस्था संस्क्रति इंटरनेशन स्कूल के छात्र-छात्राएं प्रथम वर्ष प्रतिभाग लेकर संस्था सहित भरथना क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
आपको बतादें संस्क्रति इंटरनेशन स्कूल भरथना के छात्र-छात्राओं ने इटावा प्रदर्शनी में आयोजित प्रतियोगिता एथलेटिक्स, विज्ञान मेला प्रदर्शनी, शलोक प्रतियोगिता,लम्बी कूद,रेस आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग लेकर संस्था का नाम रोशन किया है।
संस्था के डॉयरेक्टर अंकित यादव ने बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तहत 100 व 400 मीटर रेस में ऋषभ कुमार ने जनपद में तृतीय साथ प्राप्त किया है। जबकि लम्बी कूद में आदित्य कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
वहीं विज्ञान मेला प्रदर्शनी में सक्षम,नित्या,आरव, दिव्यांस उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बाजी मारी है। इसके अलावा शलोक प्रतियोगिता में नित्या व सक्षम को तृतीय पुरुस्कार मिला है।
डायरेक्टर श्री यादव के अनुसार उनकी नवीन शिक्षण संस्था के छात्र-छात्राओं की इटावा प्रदर्शनी में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं ने प्रथम वर्ष प्रतिभाग लेकर संस्था सहित भरथना का नाम रोशन करने पर संस्था ने भी विजेता मेधावी छात्र-छात्राओं को मोमेंटो मेडल आदि पुरूस्कार भेंट कर सम्मानित किया है। उक्त सभी प्रतियोगिताओं की विशेष तैयारी में संस्था के शिक्षक पवन कुमार,निधी मैम व अशवनी सर का विशेष योगदान रहा है।