इटावा। इटावा महोत्सव के कार्यक्रमों में हुए परिवर्तन को लेकर एसडीएम सदर व प्रदर्शनी समिति के जनरल सेक्रेटरी विक्रम सिंह राघव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इटावा महोत्सव में शुक्रवार को होने वाले अमृत महोत्सव संस्कार भारती कार्यक्रम की तिथि में अपरिहार्य कारणों से बदलाव किया गया है,अब यह कार्यक्रम 6 जनवरी को शाम 7 बजे से महोत्सव पंडाल में आयोजित किया जाएगा।इसके अलावा 4 जनवरी को मैथिली ठाकुर एंड ग्रुप द्वारा संगीतमय शाम कार्यक्रम का आयोजन होगा।इस कार्यक्रम में विधायक सदर श्रीमती सरिता भदौरिया मुख्य अतिथि होंगी।पदमश्री मालिनी अवस्थी द्वारा फॉक नाईट कार्यक्रम का आयोजन अब 5 जनवरी को शाम 7:30 बजे से महोत्सव पंडाल में आयोजित किया जाएगा।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डॉ०रामशंकर कठेरिया होंगे।
उन्होंने बताया कि इटावा महोत्सव में कुछ कार्यक्रमों की तिथि में परिवर्तन किया गया है।उन्होंने बताया कि 1 जनवरी को म्यूजिक नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 2 जनवरी को प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा महोत्सव मंच पर रामलीला का आयोजन किया जायेगा,जबकि 3 जनवरी को सूफी एवं कव्वाली नाइट में निजामी बंधुओं की प्रस्तुति होगी। 7 जनवरी को अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन मेगा नाइट में बॉलीबुड गायिका कनिका कपूर की महोत्सव मंच पर प्रस्तुति होगी।उन्होंने महोत्सव समिति की ओर से अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील की है।प्रदर्शनी में ठेले आदि लगाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इटावा महोत्सव के किसी भी चौक में ठेले लगाने की अनुमति नहीं है ऐसे में इसको लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मेला परिसर में ठेले व फड़ आदि की व्यवस्था को समाप्त करते हुए उन्हें बाहर किया गया है।इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी नीलम जी उपस्थित रहीं।