इटावा। शहर में ई-रिक्शा अब निर्धारित रूट पर चलेंगे।इसके लिए यातायात विभाग ने रूट प्लान तैयार कर लिया है।
नगर में ई-रिक्शा की तादात बढ़ती जा रही है।जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। आम-जनता द्वारा यातायात व्यवस्था के सुधार के लिए लगातार प्रशासन से मांग की जाती रही है।इसका संज्ञान लेकर वरिष्ट पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशानुसार एसपी ट्रैफिक के मार्गदर्शन में सीओ ट्रैफिक नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में इटावा शहर में जल्द ही ई-रिक्शा पर भी रूट व्यवस्था लागू की जाएगी।जिससे अव्यवस्था दूर होगी।
यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा संचालन के लिए नगर को 3 जोन में बांटा गया है।जिसमें 1 नंबर जोन में कोतवाली, 2 नंबर में सिविल लाइन एवं 3 नंबर में फ्रेंड्स कॉलोनी को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि ई रिक्शा स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपना ई-रिक्शा को चलाने के लिए अपना रूट का चयन कर निर्धारित प्रारूप में भर कर यातायात कार्यालय में जमा कर दे।
सीओ ट्रैफिक नागेंद्र चौबे ने बताया कि ई-रिक्शा संचालन के लिए रूट प्लान तैयार कर लिए गया है।जिसमें उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।