एसएमजीआई के बीबीए में प्रियंका एवम श्रुति ने किया टॉप
इटावा। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स इटावा के अन्तर्गत संचालित विवेकानन्द इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी (सम्बद्व सीएसजेएमयू कानपुर) में अध्ययनरत् बीबीए के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपने शानदार परीक्षा परिणाम से अपनी श्रेष्ठता साबित की है।
संस्था के डायरेक्टर डा0 उमा शंकर शर्मा एवं प्राचार्य ने संयुक्त रूप से बताया कि, हर वर्ष की तरह ही सी एस जे एम यू कानपुर द्वारा घोषित बीबीए के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा का परिणाम इस बार भी शत्-प्रतिशत रहा है।
बीबीए के द्वितीय सेमेस्टर में प्रियंका यादव ने 82.93 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, नलिन द्विवेदी ने 79.60 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, टिया ने 78.80 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, मानसी तिवारी ने 76.53 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ , दिव्या शुक्ला ने 75.46% के साथ पंचम एवम सीमांजय त्रिवेद्वी ने 74.93 प्रतिशत अंकों के साथ षष्टम स्थान प्राप्त किया है।
बीबीए के चतुर्थ सेमेस्टर में श्रुति चौहान ने 81.86 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, अन्तरा राजावत ने 80.53 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, सुमित ने 77.06 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, मोहिनी चौहान ने 74.8 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ एवं सचिन कुमार कुश्वाहा ने 73.73 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया है।
सर मदनलाल ग्रुप के चेयरमैन डा विवेक यादव ने संस्थान के छात्रों के इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए संस्था के डायरेक्टर डा उमाशंकर शर्मा एवं इन्स्टीट्यूट के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।