Saturday, September 14, 2024
Homeखबरेआगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा

इटावा। आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौक हो गई है। वहीं इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। इस हादसे में बस एक्‍सप्रेसवे से तकरीबन 20 फीट नीचे जा गिरी है।एसएसपी समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए।

यह भीषण हादसा ऊसराहार थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चैनल नंबर 129 के पास हुआ है। जिसमें 1 स्लीपर बस रायबरेली से दिल्ली जा रही थी। वहीं दूसरी तरफ एक कार तेज रफ्तार से आगरा से लखनऊ जा रही थी। इसी बीच कार सड़क के बीच में लगी लोहे की जाली तोड़कर दूसरी तरफ आ गई। इसके बाद डबल डेकर बस से जाकर टकरा गई।जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस बस में करीब 50 से ज्यादा लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
All Time Popular Article

Advertisements

spot_img

आज की खबरें