कल देर शाम भर्थना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इकरी में स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित विशाल देवी जागरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने माता रानी की विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की।

देवी जागरण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां भक्ति गीतों और भजनों पर देर रात तक श्रद्धालु झूमते नजर आए। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।


