बकेवर:- लखना चकरनगर मार्ग पर एक बाइक सबार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी समाजसेवी प्रताप पाल ने घायल को सड़क पर पड़ा देख उसकों उपचार के लिऐ बकेवर पच्चास शैय्या अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिऐ रेफर किया।

लखना चकरनगर मार्ग पर एक बाइक सबार को अज्ञात वाहन ने सारंगपुरा के समीप टक्कर मार दी। चकरनगर की तरफ जा रहे समाजसेवी सभासद लखना प्रताप सिंह पाल ने घायल बाइक सबार को रोड पर पड़ा देख उसकों अपनी कार में बैठाकर बकेवर के पच्चास शैय्या अस्पताल में उपचार के लिऐ लाये। जहां डाक्टर अजय मौर्य द्वारा उसकों प्राथमिक उपचार दिया गया।
वहीं घायल बाइक सबार की पहचान सोनू राजावत पुत्र विनोद सिंह राजावत निवासी गांव बेहड़ की जम्मे थाना बड़ा गांव जनपद भिण्ड मध्यप्रदेश के रुप में हुई। वहीं सभासद प्रताप पाल ने घायल के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी।

