बकेवर:- इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेरीखेडा के मजरा पुठिया निवासी फतेहगढ़ जिले की पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह की ब्लड कैंसर की बीमारी से पीडित होने के चलते निधन हो गया। इनके शव को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ आरती सिंह ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा उनका शव गांव में पहुंचते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। उनको पुलिस गार्द टीम द्वारा अंतिम सलामी देकर उनके 4 वर्षीय बेटे ने मुखाग्नि दी।

विदित हो कि मृतक उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम पुठियां के मूल निवासी हैं। वह पुलिस लाइन में ब्लड कैंसर की वीमारी के कारण सेवाएं आफिस में दे रहे थे वहां पर उनके साथ उनकी पत्नी आरती व दो बेटे रुद्रप्रताप 4वर्ष व यश प्रताप 2 वर्ष व दो बेटियां जैसिका सिंह 8 वर्ष व मायरा सिंह 6वर्ष व साले तरुल प्रताप रहते थे। जहां पर वह ब्लड कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित होने पर उनका उपचार ग्वालियर के बसंत विहार अस्पताल में चल रहा था विगत दिवस उन्होंने जिन्दगी से हार मान ली और निधन हो गया।
इनके निधन पर फतेहगढ़ एसपी आरती सिंह व एएसपी अरुण कुमार व सीओ द्वारा पुलिस लाइन में अंतिम सलामी देकर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को उनके पैत्रिक गाँव पुठियां भेजा जहां पर पुलिस लाइन से पहुंची सलामी गार्द टीम द्वारा देकर भावभीनी अंतिम दुखद बिदाई दी गयी। उनके शव का अंतिम संस्कार उनके 4 वर्षीय पुत्र रुद्रप्रताप द्वारा किया गया। परिजनों पत्नी ,बेटे,बेटी व भाईयों सहित अन्य लोगों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। अंतिम संस्कार के मौके पर ग्राम प्रधान सहित अन्य आसपास के लोग उपस्थित रहे।

