भरथना- स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर पर एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी। वृद्ध की मौत की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
वृद्ध की सूचना पर स्टेशन परिसर पर पहुँचे तहसीलदार दिलीप सिंह, राजस्व कर्मी, प्रभारी निरीक्षक अपराध अरिमर्दन सिंह, आरपीएफ, जीआरपी सहित नगर पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया आदि की मौजूदगी में पुलिस द्वारा मृतक की जामातलाशी पर वृद्ध की जेब से दस्तरोधक कुछ दवाईयां, एक डायरी सहित आधार कार्ड मिला है, जिसमें उसका नाम राजाराम (62 वर्ष) पुत्र कल्लू सिंह, जनपद फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश लिखा है। पुलिस को डायरी में मिले एक चिकित्सक के नम्बर पर मृतक की शिनाख्त करने पर पता चला कि वृद्ध अस्थमा रोग से पीडित था, उसका इलाज चल रहा था। आरपीएफ जवानों ने मृतक वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर मुख्यालय भेज दिया है और मृतक के परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

